Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2022 में एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार,अवैध शराब और जुआ सहित 4170 मुकदमे दर्ज कर 4817 आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई कर भेजा सलाखों के पीछे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर क्राईम डिटेक्शन के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुए तथा शराब तस्करी के मामलों में वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में 67% अधिक मामले दर्ज करके अपराध तथा अपराधियों पर लगाम कसने का कार्य किया है। क्राईम डिटेक्शन के मामले में पुलिस मुख्यतः अवैध शराब, जुआ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करती है। अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस समाज में घटित होने वाले हिंसक अपराधों पर रोक लगाती है। जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है ताकि समाज सट्टे के चंगुल से आने से बच सके। अवैध शराब तथा अवैध नशा समाज को खोखला कर देता है इसलिए पुलिस लगातार प्रयास करती है कि अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वर्ष 2021 में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 403 मुकदमे दर्ज किए गए थे वहीं 2022 में उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 634 मुकदमें दर्ज किए गए जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 57% अधिक है। उक्त मुकदमों में 670 आरोपियों को गिरफ्तार कर 649 अवैध हथियार एवं 363 कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया।
फरीदाबाद पुलिस नशे पर अंकुश लगाने में भी पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक सफल रही है। वर्ष 2021 के 243 मुकदमों के मुकाबले 2022 में फरीदाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 362 मुकदमे दर्ज किए जो पहले से 49% ज्यादा हैं। उक्त 362 मुकदमों में पुलिस ने 409 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे 553 किलोग्राम गांजा, 576 किलोग्राम भांग कैंडी, 1.215 किलोग्राम चरस, 7.5 किलोग्राम चुरा पोस्त, 793 ग्राम समैक, 5701 इंजेक्शन, 400 कैप्सूल इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किया है।
अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2022 में 1272 मुकदमे एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर 1316 गिरफ्तार विभिन्न आरोपियों से 48038 बोतल अंग्रेजी व देसी अवैध शराब तथा 5084 बोतल बियर बरामद की गई है। वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 873 था जिसके मुकाबले इस वर्ष अवैध शराब के 46% अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 980 मुकदमे दर्ज किए थे वही वर्ष 2022 में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ 1902 मुकदमें दर्ज किए हैं जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 94% अधिक है। इस वर्ष दर्ज किए गए मुकदमों में पुलिस ने 2422 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.23 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।
लूट,स्नैचिंग, चोरी और छेडछाड की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 के कंपेयर में वर्ष 2022 में लूट के मुकदमों में 50% की कमी, स्नैचिंग के मुकदमों में 25% की कमी, चोरी के मुकदमों में 13% की कमी आई है।
पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने में लिए लगातार प्रयासरत है। आरोपी चाहे कितनी भी कोशिश करले परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त करके उनके हौसले पस्त कर चुकी है और नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।