Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियो कांफ्रेस से करेंगे फरीदाबाद जिला की आठ विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास: विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 05 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से फरीदाबाद जिला की आठ विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन आठ परियोजनाओं पर करीब 143 करोड़ की धनराशी की लागत आएगी। इनमें फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार व हरियाणा स्टेट रोड ब्रिज डेवलेपमेंट कार्पोरेशन की एक परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।  इन परियोजनाओं पर 107.17 करोड़ रूपये की धनराशी ख़र्च की जाएगी। वहीं एफएमडीए की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जिन पर करीब 36.71 करोड़ की लागत आईं है। ज़िला स्तरीय कार्यक्रम उद्घाटन कार्यक्रम लघु सचिवालय के कमरा नंबर 603 में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में जिला के सभी विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से जिला की एफएमडीए की तीन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें 13.25 करोड़ की लागत से बनी सेक्टर 15-16 डिवाइडिंग रोड़, 11.35 करोड़ की लागत से बनी कोर्ट रोड़ व 12.10 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार हुई वाईएमसीए चौक से बाय-पास तक जाने वाली मास्टर रोड़ शामिल है। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 3 करोड़ की लागत से दिल्ली-मथुरा रोड़ से लक्कड़पुर की  ओर जाने के लिए एक फुटऑवर पुल के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस पुल का निर्माण हरियाणा स्टेट रोड ब्रिज डेवलेपमेंट कार्पोरेशन द्वारा करवाया जाएगा। वहीं 104.17 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाली फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इनमें 17.46 करोड़ की लागत से नगर निगम ऑफिस कॉम्प्लेक्स पर बनने वाले इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, एफसीटीएसएल एवं एफएससीएल बिल्डिंग का शिलान्यास किया जाएगा। बड़खल झील के कायाकल्प की परियोजना का भी कार्यक्रम में शिलान्यास किया जाएगा। यह परियोजना 56.46 करोड़ की लागत से पूर्ण की जाएगी। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बल्लभगढ़ के सेक्टर-25 में 15 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 25 करोड़ रूपये खर्च किये जाएँगे। वहीं 5.25 करोड़ की लागत से सेक्टर-21(बी) स्थित शिवाजी पार्क व विवेकानंद पार्क का पुनर्विकास भी किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com