Faridabad NCR
हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्पि है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा की डबुआ कालोनी सेक्टर-50 में सूर्य नारायण मंदिर 17 नंबर चुंगी के पास बने पानी के बूस्टर का आज क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने निगम व एफएमडीए अधिकारियों के साथ ट्रायल करके शुभारंभ किया। इस दौरान डबुआ-पाली के समीप कुछ लीकेज की समस्याएं मिलीं, जिन्हें ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नगेेंद्र भड़ाना ने बताया कि उनके विधायक काल में इस बूस्टर का निर्माण किया गया था और अब इस बूस्टर के चालू होने से डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, उत्तम नगर(गाजीपुर कॉलोनी) ऊडिया कॉलोनी, गाजीपुर गांव, नगला गांव, नगला पार्ट 1 और नगला पार्ट 2 सहित आसपास की कई कॉलोनियों और कई गांवों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना सहित अधिकारियों का मुंह मीठा कराते हुए लड्डू बांटे। भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर वर्ग का उत्थान करने के लिए कृतसंकल्पित है और एनआईटी क्षेत्र में भी गठबंधन सरकार तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार में जितना विकास एनआईटी क्षेत्र का हुआ है, उतना विकास किसी सरकार में आज तक नहीं हुआ और विकास का यह पहिया आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम के एक्सईएन श्री करदम, एफएमडीए के एसडीओ नवल किशोर, जेई श्री पचोरी, निवर्तमान पार्षद वार्ड नंबर-10 चौ. मनवीर सिंह भड़ाना, समाजसेवी मुकेश त्यागी, सुनील नागर, बाबू लाल, सुरेखा त्यागी, चंदकिशोर सैनी, बोबी त्यागी, जयवीर नागर, पारस नाथ व्यास, रमेश प्रधान, सतीश चौहान, राकेश (बल्लू), रमेश, सचिन त्यागी, रमेश जी, रोहतास पंवार, विजय अत्री, किशन त्यागी, राधे श्याम गुप्ता, नरेश बैंसला, श्यामवती, मोंटू टेलर, वेदपाल, अमित अदलखा, धर्मेंदर, कुलवंत, शशि, विजंती, चंदरवंती, गीता, पूनम, मुन्नी, चिंता, वीना, सुमन सहित अनेकों महिला-पुरुष व गणमान्य लोग मौजूद थे।