Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस द्वारा मुफ्त पौधे बांटने की मुहीम अभी भी जारी, बहुत से व्यक्तियों ने उठाया लाभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सेक्टर 30 में फूलदार पौधों की पौध मुफ्त में बांटी जा रही है। पुलिस आयुक्त की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। फूल प्रकृति की सबसे सुंदर कलाकृति है जो प्रकृति के साथ-साथ मानव जीवन में भी खुशियों के रंग बिखेरते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस पौधे बांटकर जॉय ऑफ शेयरिंग, सेलिब्रेट कर रही है। पुलिस आयुक्त ने नववर्ष के आगमन पर पौधे बांटकर सेलिब्रेट करने का निश्चय किया था। पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में 25 से अधिक प्रकार के फूलों की लाखों पौध तैयार करवाई गई है जिसमें Biocarve, Pepper, Clarkia, Dianthus,Gypsophilla, Phlox, Tinctoria, Chrysanthemum, Spider flower, California poppy, Coreopsis, Larkspur, Nagrota, Petunia, White Stock,Pansy, Stock, Evening Primerose, Alyssum, Shasta Daisy जैसे विभिन्न प्रकार के 25000 से अधिक पौधे शामिल है। बहुत व्यक्तियों ने इसका लाभ उठाया है और वह पौधे लेकर गए हैं कोई भी व्यक्ति, एनजीओ, स्कूल, कॉलेज, सरकारी या प्राइवेट संस्था जो पौधे लेने के इच्छुक है वह पुलिस लाइन सेक्टर 30 से मुफ्त में प्राप्त कर सकता है। फूल प्रकृति का इंसानों को दिया हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा है। पृथ्वी पर मौजूद हर व्यक्ति फूलों से प्यार करता है। फूलों में अनेक प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। फूलों की महक घर में सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है तथा इसके साथ साथ फूलों का इस्तेमाल घरेलू नुस्खों में होता है। फूलों की बहुत सी अद्वितीय विशेषताएं होती हैं। फूलों में खुशबू और सुंदरता के साथ-साथ चमत्कारी गुण होते हैं। फूलों के अनगिनत उपयोग है और फूलों को ऊगाने के लिए कोई ज्यादा जगह की आवश्यकता भी नहीं होती और ना ही किसी विशेष प्रकार की स्थिति की जरूरत होती है। फूल कहीं पर भी उगाए जा सकते हैं। मधुमक्खियां फूलों से परागकण एकत्रित करके दूसरे फूलों पर बिखेरती हैं जिससे सृष्टि का पर्यावरण चक्र संतुलित रहता है। इसीलिए सभी से अनुरोध है कि पुलिस लाइन से अधिक से अधिक पौधे प्राप्त करके करें और इनकी देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें।