Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 85 ने फरार चल रहे ₹5000 के मोस्ट वांटेड पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने करीब 2 वर्ष पहले के नशा तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में इससे पहले चार आरोपियों आबिदा, फकरुद्दीन, राणा उर्फ सहकूल तथा चौड़ा उर्फ अहमद को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सद्दाम है जो गुरुग्राम के कुलियाका गांव का रहने वाला है। मार्च 2021 में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 58 एरिया से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशा तस्करी में शामिल उनके दो अन्य साथी आरोपी राणा तथा चौड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके आधार पर करीब बीस दिन पहले क्राइम ब्रांच ने आरोपी राणा तथा चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इस मामले में पुलिस को अपने साथी सद्दाम के बारे में जानकारी दी। पुलिस आरोपी की धरपकड़ का लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी की धरपकड़ के लिए सद्दाम पर 5 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को फरीदाबाद के एल्डिगो मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में 5 अन्य आरोपी भी शामिल है जिनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है। आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और यह गांजा वह उड़ीसा से सस्ते दामों पर मंगवाते थे और दिल्ली एनसीआर में इसे महंगे दामों पर बेच देते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी राणा का भाई यूनुस है जो अपनी पत्नी आबिदा को नशा तस्करी में शामिल रखता था ताकि नशा तस्करी करते समय महिला के साथ होने पर कोई उनपर शक नहीं करता और वह आसानी से पुलिस की नजरों से बचकर निकल सकते थे परंतु पुलिस ने आबिदा और उसके एक साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और तथा उनकी जानकारी के आधार पर मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।