Connect with us

Faridabad NCR

इनरव्हील क्लब इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। सेक्टर 8 में भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद सेंट्रल के इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब साउथ सेंट्रल, दिल्ली द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग फिटिंग शिविर का आयोजन (कृत्रिम पैर कैलिपर्स और बैशाखी- दिव्यांग केंद्र, हिसार में निर्मित) और एलएन-4 कृत्रिम हाथ रोटरी क्लब साउथ सेंट्रल दिल्ली के सहयोग से किया गया।
इस कैंप में 42 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता और विधायक राजेश नागर उपस्थित रहे इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता व राजेश नागर ने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र लोगों को निरोग रखने का सराहनीय कार्य कर रहा है और आज के शिविर में जिस तरह से दिव्यांग लोगों को जीने की नई उम्मीद कृत्रिम अंगों के माध्यम से भारत विकास परिषद द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र ने दी है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आरोग्य केंद्र द्वारा बनाए जा रहे गरीब लोगों के लिए फैमिली हेल्थ कार्ड भी जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं उन्होंने इसका लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में ना केवल फरीदाबाद से बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ बिहार व यूपी से भी लोगों ने आकर कृत्रिम अंग लगवाए इस मौके पर इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की प्रधान ममता गुप्ता ने कहां की यह प्रोजेक्ट उनके क्लब के बेहतरीन प्रोजेक्ट में से एक है क्योंकि दिव्यांग व्यक्ति के जीवन को मुख्यधारा से जोड़ने में या कृत्रिम अंग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र का आभार जताया जिन्होंने इस पुण्य कार्य में भागीदारी का उन्हें मौका दिया ममता गुप्ता ने बताया कि क्लब की सदस्य सीमा गुप्ता द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए ₹100000 की राशि दान स्वरूप दी गई जिसके लिए क्लब उनका आभारी है तथा क्लब द्वारा एक ई रिक्शा अभी जरूरतमंद को भेंट की गई।
इस मौके पर विशेष रूप से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजेंद्र सौरोत, इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल से सदस्य प्रियंका सूद, रजनी गोयल, अनीता अमर, अनीता गोस्वामी, उषा गुप्ता, विमी भटनागर, मधु वर्मा, भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से राज कुमार अग्रवाल चेयरमैन) प्रदीप पड़िआ, डॉक्टर रमेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, प्रेम अमर, दिनेश गर्ग, पवन अग्रवाल, राजन अग्रवाल, विनय गुप्ता, बी एम अग्रवाल, समीर शर्मा, श्रीमती रेनू गर्ग, नीतू माहेश्वरी, श्रीमती आरती अग्रवाल, श्रीमती गरिमा अग्रवाल, गीता गोयल, मितली अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com