Faridabad NCR
सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने ग्लोबल करियर संबंधित परामर्श सत्र का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दयालबाग फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने अपने परिसर में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों,कर्मचारियों और प्रबंधन की उपस्थिति में ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एक समृद्ध और आशाजनक परामर्श सत्र की मेजबानी की। यह एकीकृत कानून प्रवेश और कैरियर की संभावनाओं से संबंधित एक ज्ञानवर्धक सत्र था। हेड गर्ल छाया सिंह और हेड बॉय मानव चौधरी सहित अन्य विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। शिक्षकों ने मेहमानों का तिलक और बैज के माध्यम से स्वागत किया।
सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ गणेश वंदना, स्वागत गीत और गीतिका दास द्वारा एक सुंदर कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। दीप प्रज्वलित प्रो. आनंद प्रकाश मिश्रा (कानून प्रवेश के निदेशक, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और ओ.पी. जिंदल लॉ स्कूल, सोनीपत के एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट डीन),शेषनारायण शुक्ला (डीजीएम), रविराज श्रीवास्तव ( प्रबंधक), स्कूल के चेयरमैन डी.पी. भड़ाना (सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया) सत्येंद्र भड़ाना (निदेशक, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल और एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), एवं विनोद भड़ाना (निदेशक, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल) एवं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रता सिंह द्वारा किया गया। सत्येंद्र भड़ाना और प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभ्रता सिंह द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत और सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रता सिंह ने प्रोफेसर आनंद प्रकाश मिश्रा और उनकी टीम का परिचय कराते हुए उनकी शैक्षिक प्रोफ़ाइल और विश्वविद्यालय प्रवेश, सहयोग और प्लेसमेंट देने वाले बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। स्कूल के निदेशक सत्येंद्र भड़ाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित वाले क्षेत्र में करियर पथ और भविष्य की संभावनाओं को तय करने में परामर्श सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होनें कहा कि करियर का पूरा परिदृश्य अब बदल गया है और विद्यार्थियों के पास विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकल्प हैं। आज के जैसे आधुनिक और उदार समाज में, हमें विद्यार्थियों को पारंपरिक पाठ्यक्रमों को चुनने के लिए इतना कठोर नहीं होना चाहिए। उनके पास अब और व्यापक वैश्विक प्रदर्शन के अवसर हैं। सरकार अब, ग्लोबल यूनिवर्सिटी एडमिशन और कोर्स के लिए भी फंडिंग कर रहा है। ओ.पी. जिंदल वैश्विक विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो विद्यार्थियों को शिक्षाविदों और अद्भुत बुनियादी सुविधाओं का अंतर राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है। हम ऐसे अद्भुत कोच, प्रोफेसर आनंद प्रकाश मिश्रा और उनकी टीम की मेजबानी करने के लिए आभारी हैं।
आयोजित सत्र में प्रोफेसर आनंद प्रकाश मिश्रा ने विश्वविद्यालय में पेश किए गए साझा पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर और एकीकृत पाठ्यक्रम- प्रवेश, कैरियर की संभावनाएं और यहां तक की कानून, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय सेप्लेसमेंट की जानकारी साझा की। इस साल स्कूल में बी.टेक. भी शुरू हो रहा है जहां विद्यार्थियों को जेईई मेन्स रैंक के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। प्रो. आनंद प्रकाश मिश्रा ने आगे कहा एक उज्ज्वल और संभावित करियर आपके हाथों में है आपको केवल ध्यान केंद्रित करने और अच्छी तरह से नियोजित करने की आवश्यकता है। प्लान-बी रखना भी सुरक्षित करियर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सी.ई.ओ. जरूरी नहीं कि केवल आईआईटी और आईआईएम से संबंधित हों , लेकिन वे कड़ी मेहनत करने का एक सामान्य गुण साझा करते हैं। इसलिए, वे पहचाने गए और भविष्य के अन्य युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गए। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हाल ही में ब्रिटिश प्रधानमंत्री, ऋषिसुनक हैं।
उन्होंने सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की, जिनके पास एक मजबूत रीढ़ है जो उनके शिक्षक हैं। सत्र के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। एकीकृत कानून कोर्स के छात्र (ओ.पी. जिंदल लॉ स्कूल,) अभिषेक भड़ाना ने भी दर्शकों के सामने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ओ.पी. जिंदल लॉ स्कूल के बेहद बुद्धिमान और सज्जन संकायों से सीखने का मौका मिला है।
मुख्य अतिथि प्रो. आनंद प्रकाश मिश्रा ने स्वर्ण पदक विजेता टीम और कोच श्रीमती नंदा शर्मा, सैश्रिक सिंह, अमानत और सौरव सिंह को स्वर्ण पदक, ट्रॉफी और 7500 रुपये के उपहार, वाउचर देकर बधाई दी। कांस्य टीम विजेता दानिश, अभय सिंह नागरकोटी, कृष खन्ना और विष्णु मिश्रा को भी कांस्य पदक, ट्रॉफी और स्टेम फाउंडेशन द्वारा 4000 रुपए उपहार , वाउचर दिए। फ्यूचर इनोवेटर जूनियर कैटेगरी सहित सभी 9 प्रतिभागियों को रोबो जीनियस प्रा. लिमिटेड की तरफ से 1500 रु. के वाउचर दिए। अंत में उप प्रधानाचार्य श्रीमती नंदा शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया और इसके बाद मेहमान डब्ल्यू. आर. ओ. मॉडल के प्रदर्शन के लिए स्कूल की ए.टी.एल.लैब गए, जिसके बाद उन्होंने पूरे स्कूल का दौरा किया और शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्वागत का आभार व्यक्त किया।