Connect with us

Faridabad NCR

सेक्टर-12 खेल परिसर में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जनवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास फरीदाबाद द्वारा आज सोमवार को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इसके उपरान्त सभी प्रतिभागियों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू श्योराण द्वारा शपथ दिलवाई गई।

श्रीमति मीनाक्षी चौधरी द्वारा 400 मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। इसमें ब्लॉक स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आए प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 6 दौड़ करवाई गई, जिसमें 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की लड़कियों/महिलाओं ने 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ तथा 5 किलोमीटर साइकिल रेस में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा 31 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने आलू चम्मच रेस, मटका रेस तथा 100 मीटर दौड़ में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आए प्रतिभागियों को क्रमशः 4100/- 3100/- तथा 2100/- का नकद पुरस्कार दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी चौधरी ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, विभागीय स्कीमों के बारे में बताया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा लैंगिक समानता के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में श्रीमति विकल जिला संयोजक, पी.एम.एम.वी.वाई. श्रीमति सुषमा रानी, कैलाश अधाना, बाल कृष्ण व श्रीमति निर्मला देवी सहायक, प्रिया व साहिल डागर डी.ई.ओ, हरजीत कौर, आकडा सहायक, फरीदाबाद जिले की सभी सुपरवाईजर श्री अरुण, श्री राजबहादुर, श्री पंकज सेवादार उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com