Faridabad NCR
गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य : रामकिशन सैन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विकास मंच के तत्वाधान में बल्लभगढ़ की ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस कंबल वितरण का आयोजन बल्लभगढ़ विकास मंच के संस्थापक रामकिशन सैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करीब 1100 से अधिक गरीब, विकलांग व जरूरमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश पांचाल, उपाध्यक्ष, सिकंदर वैष्णव एडवोकेट, सचिव, गुरदेव बैरागी सचिव, डालचंद सैनी, सचिव, पूजा सैनी समाजसेविका, राजबाला शर्मा समाजसेविका, श्याम सुंदर शर्मा सचिव,चौधरी विश्वेंद्र अत्री सचिव, पंकज धीमान सचिव मौजूद रहे। इस मौके पर रामकिशन सैन ने कहा कि कडकड़़ाती सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण करना एक पुण्य का कार्य है और इस प्रकार के कार्य करने से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। श्री सैन ने कहा कि समाज के साधन सम्पन्न लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि इस संसार में जितना पुण्य इंसान करता है, उसका फल उसे उतना ही बेहतर मिलता है इसलिए ऐसे नेक कार्याे में सभी को अपनी भागेदारी निभानी चाहिए।