Faridabad NCR
जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा फ्री में नशा छोड़ने के लिए किया जाता है ईलाज : बिजेन्द्र सौरोत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा फ्री में नशा छोड़ने के लिए इलाज किया जाता है। जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। साथ ही दवाई, भोजन आदि मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में मरीजो को भर्ती करने के अलावा नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए परामर्श भी दिया जाता है। इसमें मनोवैज्ञानिक तथा परामर्शदाता मरीजो को दवाई के अतिरिक्त मानसिक तौर पे भी नशा छोड़ने के लिए तैयार करते हैं।
आपको बता दें वर्ष 1989 से रेड क्रॉस सोसायटी एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त अनुदान की सहायता से सेक्टर- 14 में 15 बेड का नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। इस संस्था की लोकप्रियता दूर दराज के क्षेत्रों में काफी फैली हुई है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में नशे से पीड़ित मरीज यहां पर इलाज के लिए आते हैं।
बिजेन्द्र सौरोत ने आगे बताया कि वर्ष 2021-22 में 589 मरीज यहां से ओपीडी के जरिये और 158 मरीज यहां भर्ती हो कर अपना इलाज करवा चुके हैं। यहां पर मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। फिलहाल इस केंद्र में 8 व्यक्ति इलाज ले रहे हैं।