Faridabad NCR
इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय का रहा अच्छा प्रदर्शन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 से 16 जनवरी तक महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक में चले 41वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने 7 प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतकर महाविद्यालय का नाम प्रदेशभर में रोशन किया। इन प्रतियोगिताओं में संस्कृत भाषण में प्रथम,कोलाज में प्रथम, एलोकेशन में द्वितीय,रंगोली में द्वितीय, संस्कृत श्लोकोच्चारण में तृतीय,क्लासिकल डांस में तृतीय तथा इंग्लिश डिबेट (फ़ॉर द मोशन) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,मेडल तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को तथा उनकी तैयारी करवाने वाले सभी प्राध्यापकों को अपनी शुभ कामनायें दीं। उन्होंने कहा कि हारना और जीतना एक अलग विषय है परन्तु किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेकर मंच पर प्रस्तुति देना ही अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है। हमारे महाविद्यालय ने 15 प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 7 पुरस्कार प्राप्तकर प्रदेश भर में महाविद्यालय नाम रोशन किया। इसके लिए सभी प्राध्यापक और प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। आगामी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय बेहतर प्रदर्शन ही करेगा ऐसी कामना की। इस अवसर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ नीरज सिंह, मैडम वंदना, मैडम आरती तथा कॉन्टिजेंट इंचार्ज डॉ अमित शर्मा आदि प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।