Faridabad NCR
डीएवीआईएम ने एमडीयू, रोहतक इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 2022-2023 में पुरस्कार जीते
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एमडीयू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 2022-2023 में हिस्सा लिया। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के युवाओं को एक मंच पर लाने तथा उन्हें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा उत्सवों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष एमडीयू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन 14 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक किया गया।
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने दो स्पर्धाओं में स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में बीबीए की हर्षिता ने दूसरा स्थान हासिल किया। एमबीए के जयंत ने हिंदी वाद-विवाद में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. सतीश आहूजा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने संस्थान का नाम रोशन करने के लिए छात्रों और डॉ. पारुल नागी की अध्यक्षता वाली सांस्कृतिक टीम डॉ. रश्मी भार्गव, डॉ. शोभा भाटिया, डॉ. दीपक शर्मा, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री अर्चना मित्तल, सुश्री ईशा खन्ना, सुश्री दीपिका पाहुजा, सुश्री ज्योति, सीए भावना खत्री, श्री नीरज और सुश्री श्वेता टिक्कू को बधाई दी।