Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय कर रहा आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद की आर्य समाज इकाई आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।इसी उद्देश्य से महाविद्यालय में वर्ष 2004 में आर्य समाज इकाई का गठन किया गया था। वर्तमान में महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत आर्य समाज इकाई में (अध्यक्षा), डॉ सुनीति आहूजा (मंत्री), श्री अशोक मंगला (कोषाध्यक्ष),डॉ अर्चना सिंघल (संयोजक), डॉ जितेंद्र ढुल(सदस्य), डॉ अमित शर्मा (यज्ञाचार्य) आदि हैं। डॉ सविता भगत ने बताया कि प्रतिमाह आर्य समाज इकाई की ओर से मासिक यज्ञ, किसी भी विशिष्ट पर्व जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ इत्यादि के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण में यज्ञ का आयोजन होता है। यज्ञ में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। यज्ञ के उपरांत आर्य समाज से संबंधित किसी विशिष्ट विद्वान द्वारा या महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा व्याख्यान या भजनों इत्यादि के कार्यक्रम किये जाते हैं। समय समय पर विद्यार्थियों के लिए आर्य समाज एवं स्वामी दयानंद से संबंधित अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थी भी आर्य समाज के नियमों एवं कार्य कलापों से अवगत हो सकें और आर्य समाज के पदचिन्हों पर चलें। महर्षि दयानंद जी ने समाज में प्रचलित अंधविश्वासों का खंडन कर समाज को जागृत किया, उन्होंने समाज पर अनेक उपकार किये और समाज की भलाई के लिए ही अपने प्राण दे दिये। ऐसी ही भावना विद्यार्थियों में भी जागृत हो और वे भी समाज को जागृत कर सकें इसलिए महाविद्यालय आर्य समाज इकाई आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने में अग्रसर है। विगत वर्ष महाविद्यालय प्रांगण में स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़ा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 8 अक्टूबर,12 नवंबर,10 दिसंबर 2022 तथा 7 जनवरी,18 जनवरी 2023 को यज्ञ का आयोजन किया गया । इन यज्ञों में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यज्ञ के उपरांत ऋषि प्रसाद की व्यवस्था की गई। आगामी समय मे भी आर्य समाज इकाई इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com