Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व विधायक ने झाडू लगाकर व कूड़ा उठाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती व आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के डबुआ एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों व नगर निगम प्रशासन के कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने स्वयं झाडू लगाकर एवं कूड़ा-कर्कट उठाकर लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है और जहां परमात्मा का वास होता है वहां सुख-समृद्धि होती है इसलिए हम सभी को न केवल अपने घरों में बल्कि आस पड़ोस में साफ सफाई का माहौल कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों में जो स्वच्छता की अलख जगाई है, उसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है और लोग स्वच्छता अपनाकर साफ-सफाई कर अपने आस पड़ोस को सुंदर बनाने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश है तो हम है, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते डबुआ एयर फ़ोर्स स्टेशन के आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि मिलने पर डबुआ एयरफोर्स स्टेशन सिक्योरिटी नंबर 9650862291 पर तुरंत सूचित करें। इस मौके पर अमित यादव (एस. एम. ओ. डबुआ एयरफोर्स स्टेशन), समाजसेवी सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र गोयल, मांगेराम शर्मा, आनंद सिंह राजपूत, दीपक राठौर, संदीप पांडे, भोपाल खटाना, वीरेंद्र राठौर सहित सभी डबुआ एयरफोर्स स्टेशन अधिकारी व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com