Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अप्रैल आज जब देश में भारी विपदा आई है और सर्वस्व मानव जाति त्राहिमाम कर रही है, तो ऐसे में साईधाम सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर साईधाम लॉकडाउन से प्रभावित उन जरूरतमंद लोगों को खाना तैयार कर पहुंचाने का काम कर रहा है, जिनके काम-धंधे ठप्प हो गए हैं और भूखे रहने की नौबत आ गई है। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी की चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता, वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, मैनेजर के ए पिल्ले, रोहित रुंगटा एवं संदीप सिंघल के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया गया, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम करेगी। साईधाम में सेवादारों द्वारा खाने के पैकेट बनाकर रैडक्रास के दिशा-निर्देशानुसार नहर पार क्षेत्र में जहां भी जरूरमंदों का फोन या मैसेज आता है खाना पहुंचाया जाता है। खाना बंटवाने के लिए रैडक्रास की टीम भी साथ में जाती है या फिर वहां से जगह निश्चित कर बता दी जाती है, जहां साईधाम के सेवादार खाना पहुंचाकर आते हैं। साईधाम के चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा वीरवार को 2000 पैकेट बांटे गए। इसके अलावा बुधवार 1300, मंगलवार 1000, सोमवार 1000 एवं रविवार को 1000 लोगों को खाने केे पैकेट भिजवाए गए। उन्होंने कहा कि साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र कार्य करता रहा है और आज जब देश पर विपदा आई है तो हम हर संभव सहायता करेंगे। इसके लिए उन्होंने सहयोग करने वाले साई भक्तों का भी आभार जताया।