Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अप्रैल राम नवमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीमबरा पीठ ओल्ड फरीदाबाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि भगवान श्री राम जन्मोत्सव सनातन धर्म में बहुत उत्साह से मनाया जाता है। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और उनको सच्चाई का प्रतीक माना जाता है।
उन्होंने अपने पिता के वचन की खातिर जिस प्रकार से सांसारिक दुख भोगे, उससे वो एक मिशाल हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और अपने जीवन को अलौकिक करना चाहिए। उन्होंने सभी के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि, अन्न-धन के भण्डार भरे, सुखी स्वस्थ व आनन्दित होने की प्रार्थना की। उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की, कि कोरोना महामारी जल्दी खत्म हो, ताकि जल्दी राष्ट्र व विश्व की दिनचर्या पटरी पर आ सके। इस अवसर पर पं कैलाश दादा, पं राजू दादा, हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण, पं मोहित, पं कमल, पं अतुल सहित अन्य उपस्थित रहे।