Faridabad NCR
खिलाडियों को सबसे ज्यादा सम्मानराशि दे रही है हरियाणा सरकार : दीपक मंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। विधायक दीपक मंगला ने बड़खल के दशहरा ग्राउंड में 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करपरेड की सलामी ली। उन्होंने उन्होंने उपस्थित सभीलोगों को गणतंत्र दिवस की पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्र स्वाभिमान के मौकेपर हम देश व प्रदेश के नव-निर्माण में अपने पूरे सामर्थ्य से जुट जाने का संकल्पलें ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके, जिसके गौरवऔर वैभव की कहानियां हम अक्सर सुनते आए हैं। साथ ही हम सब एक बार फिर से राष्ट्रकी एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराएं। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूलों केविद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधनमें कहा कि देश में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सम्मान धनराशि हरियाणा सरकार द्वारादी जा रही है। हरियाणा पदक जीतने वाले खिलाड़ियोंको पुरस्कार के रूप में देश में सर्वाधिक नकद राशि देता है। ओलंपिक की तैयारी केलिए 5 लाख रुपये की एडवांस प्रोत्साहन राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्यहै। इसके साथ ही एशियन पैरा एशियन, कॉमनवेल्थखिलाड़ियों को भी 2.50 लाख रुपये एडवांस देने का प्रावधान किया है। हमने उत्कृष्टखिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु ‘हरियाणाप्रतिभाशाली खिलाड़ी नियम-2018’ बनाए हैं। खिलाड़ियों के लिएरोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खेल विभाग में 550 नये पद भी बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि उद्योग प्रदेश कीआर्थिक स्थिति को मजबूत करने और रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यमउद्यमों के विकास के लिए अलग से एम. एस. एम. ई. विभाग का गठन किया गया है। प्रदेशमें हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति – 2020 लागू की गई है। इस नीति का लक्ष्य 5 लाखनई नौकरियों का सृजन करना, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक कानिवेश जुटाना और निर्यात को दोगुना करना है। उद्योगों की ‘कॉस्टऑफ डूइंग बिजनेस’ को कम करने हेतु औद्योगिक प्लॉटों के लिएविशेष लीजिंग पॉलिसी बनाई गई है। प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगोंके ‘क्लस्टर’ स्थापित किए जा रहे हैं।उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गयाहै। गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्रामप्राधिकरण का गठन किया गया है। तालाबों के सुधार के लिए हरियाणा तालाब और अपशिष्टजल प्रबंधन प्राधिकरण गठित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जलपहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है । प्रदेश के 5681 गांवों में 24 घंटेबिजली दी जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है।ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश लगभग सभी गांवों कोलाल डोरा मुक्त किया जा चुका है। पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों काविकेंद्रीकरण किया है। पी.आर.आई. के अपने फंड और ग्रांट-इन-ऐड में से छोटे या बड़े,जिस भी राशि के काम होंगे, उनकी प्रशासनिकस्वीकृति ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के स्तरपर ही होगी।उन्होंने कहा कि सरकार आजादी केअमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित राज्योंमें होती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहांपढ़ी-लिखी पंचायतें हैं हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य भी है, जिसने शासन में पंचायती राज संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिएअंतर- जिला परिषद का गठन किया है।पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरणके लिए ग्राम विकास विभाग की सभी योजनाएं जिला परिषदों को हस्तांतरित की हैं।पंचायत को गांव में शराब का ठेका खोलने या न खोलने की शक्तियां भी दी हैं। जिलापरिषद के अध्यक्ष का डी. आर. डी. ए. का चेयरमैन बनाया है । हमने पंचायती राजसंस्थाओं के प्रतिनिधियों को पेंशन देकर उनका सम्मान बढ़ाया है।इसी प्रकार,सभी नगर निकायों को शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए कई कदम उठाएहैं। शहरी निकायों को मजबूत बनाने के लिए हमने मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव करवाया है।पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने केलिए संपत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क का दो प्रतिशत राजस्व इन्हें प्रदान कियागया है। शहरों की हर संपत्ति की प्रॉपर्टी आई.डी. बनाई जा रही है।व्यापारियों की समस्याओं के समाधानके लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। प्रदेश में 20 साल सेअधिक समय से किराए या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों वमकानों की मलकियत उन पर काबिज दुकानदारों को ही दी है। व्यापारियों के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजनाशुरू की हैं।विधायक दीपक मंगला ने कहा कि कहनेका भाव यह है कि हमने प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने काकाम किया है। हमने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ओजस्वीमार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र और पंडित दीनदयालउपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ के दर्शन परचलते हुए प्रदेश की तस्वीर बदली है, लोगों को तकदीर बदली है। प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति में बड़ाबदलाव किया है। समान विकास, जन-जन के कल्याण और भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के माध्यम से प्रदेशवासियों को एक नये विश्वास का अहसास कराया है।आज हरियाणा के लोगों की आशाएं व आकांक्षाएं फलीभूत हो रही हैं। समाज के हर वर्ग केकल्याण- उत्थान और प्रदेश के हर क्षेत्र के समान विकास की बहुआयामी नीतियां लागूकी गई हैं। विकास के लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर एसडीएम बङखल पंकज सेतिया,एसडीएम नरेन्द्र कादियान, तहसीलदार नेहा सहारन,नायब तहसीलदार सुरेश, नायब तहसीलदार करण, नायब तहसीलदार गौछी बलकार सिंह, एनएच मंडल के भाजपानेता अमित आहूजा और सतेंदर पांडेय सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।