Faridabad NCR
रेहडियो से फिरोती मांगने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम ने फिरोती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नकुल उर्फ़ मंदीप उर्फ़ बादशाह है। आरोपी फरीदाबाद के मुजेसर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना मुजेसर के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी नकुल उर्फ़ मनदीप उर्फ़ बादशाह अपने साथी के साथ मिलकर मुजेसर रेलवे फाटक मुजेसर पर लगने वाली रेहडियो से फिरोती मांगता था। आरोपी फिरोती न देने पर मारपीट करके जबरदस्ती बसूल लेता था और जान से मरने की धमकी देता था। आरोपी से पूछताछ के दौरान स्नैचिंग की 3000 रूपये व् वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी के साथी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपी नकुल उर्फ़ मनदीप उर्फ़ बादशाह को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।