Faridabad NCR
बजट जनता की आशाओं से बढ़कर : गोपाल शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 फरवरी। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट देखा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट जनता की आशाओं के अनुरूप है। इस बार का बजट सर्वस्पर्शी व सर्व हितैषी और गरीब एवं मध्यम वर्ग के पक्ष में है। यह सर्वग्राही बजट नए भारत को विकास के पथ पर तीव्रता से आगे लेकर जायेगा। भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्व भारत का आर्थिक विकास देख रहा है। 7 लाख तक इनकम टैक्स फ्री करना, MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम, कृषि कोष, 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को नवीनीकृत करना,रेलवे में 2.4 लाख करोड़ का निवेश करना, PM आवास योजना बजट को 66 फीसद बढ़ाकर 79,000 करोड़ करना, 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेजों को स्थापित करने की घोषणा करना, कृषि कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाना, देश के गरीब को अगले एक साल तक मुफ्त अनाज मुहैया करवाना, मोबाइल फ़ोन और एलेक्ट्रिव व्हीकल को सस्ता करना आदि महत्वपूर्ण निर्णय है जिनसे देश में विकास के साथ देश के आम जनमानस और अधिक सशक्त होगा। गोपाल शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से पूरा विश्व मंदी की चपेट में हैं और विश्व के बड़े बड़े देशों की अर्थव्यवस्थाएं डांमाडोल हैं। जबकि भारत लगभग 7-8 की ग्रोथ रेट पर आगे बढ़ रहा है। मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई है और पिछले 9 सालों में देश के आम नागरिकों का जीवन बेहतर हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री निर्मला सीतारमण को जन हितैषी और देश के विकास में सहायक इस बजट के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विस्तारक मनजीत जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, सह मीडिया प्रमुख राज मदान और भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।