Connect with us

Faridabad NCR

आंकड़ों की बाजीगरी का नायाब नमूना है भाजपा सरकार का बजट : मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को ‘जनविरोधी’ करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने दावा किया कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी, यह केंद्रीय बजट भविष्यवादी नहीं है। यह बजट पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी और गरीब विरोधी है। यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा। यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदद नहीं करेगा। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां जारी प्रेस बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस निराशाजनक बजट में हरियाणा के लिए कुछ नहीं है। किसानों के लिए, युवाओं के लिए, माध्यम व छोटे उद्योगों के लिए एवं रेलवे के लिए इस बजट में निराशा के अलावा और कुछ नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान है, टैक्स में छूट आंखों में धूल झोंकने के बराबर है। भाजपा सरकार के इस चुनावी बजट में बेतहाशा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी से निपटने को लेकर कोई विजऩ नहीं मिला। किसान और गरीब वर्ग के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र को लेकर भी बजट खाली हाथ है। हरियाणा प्रदेश को उम्मीद थी कि बजट से उसके हिस्से भी कुछ आएगा, मगर बजट हरियाणा को कुछ नहीं मिला। सरकार ने बजट में देशवासियों को सिर्फ निराशा दी है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com