Connect with us

Faridabad NCR

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी सूरजकुंड मेले की हर शाम, ये होंगे मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 फरवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में चार फरवरी से पूर्वोत्तर राज्यों का मेले में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक मुख्य चौपाल व छोटी चौपाल पर देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार, थीम स्टेट पूर्वोत्तर राज्यों और पार्टनर कंट्री एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन से जुड़े देशों के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं अलग से भी प्रतिदिन विशेष कलाकार सांस्कृतिक संध्या को सुरों से सजाएंगे। मेले के सहायक नोडल अधिकारी हरविंदर यादव ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन तीन फरवरी को स्पेशल क्लासिकल कोरियोग्राफी से इसकी शुरुआत होगी। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से की गई तैयारी के अनुसार मेले में पंजाबी के साथ ही भोजपुरी गीतों की भी धूम रहेगी। चौपाल पर सूफियाना रंग भी जमेगा।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी शुक्रवार को कोरियोग्राफी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जबकि चार फरवरी को मेजर मिनिगं के साथ पूर्वोत्तर शो टटसो बहने की रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। पांच फरवरी को गायिका मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी। छह फरवरी हरियाणवी नाइट में गायिका रेणुका पवार व प्रांजल दहिया द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। इसी क्रम में सात फरवरी अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी। आठ फरवरी पंजाबी गायक मीका सिंह की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी। नौ फरवरी को बनारसी हैंडलूम का फैशन शो होगा। वहीं 10 फरवरी हिमाचल प्रदेश के बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी। इसके बाद 11 फरवरी को जुगलबंदी फ्यूजन डांस और 12 फरवरी को बॉलीवुड गायक कृष्णा बेऊरा अपने बैड के साथ प्रस्तुति देंगे। 13 फरवरी थीम स्टेट पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों द्वारा क बैड फैशन शो होगा तथा 14 फरवरी गायक की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी। 15 फरवरी पॉप एंड एक बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 फरवरी नूरा सिस्टर्स का सूफियाना कलाम और 17 फरवरी राजस्थानी लोक गायक मार्ग खान की प्रस्तुति देंगे।18 फरवरी को इंडियन हैंडलूम का फैशन शो होगा। वहीं अन्तिम दिन 19 फरवरी समापन समारोह के दौरान अलग-अलग प्रदेशों के लोक नृत्य की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com