Connect with us

Faridabad NCR

हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरा बजट : जगदीश भाटिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गए बजट पर भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट हर वर्ग के लिए उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नए विकास की ओर ले जाएगा। जगदीश भाटिया ने कहा कि यह एतिहासिक बजट है। आयकर स्लैब में बदलाव से नौकरीपेशा को जहां बड़ी राहत दी गई है वहीं व्यापारी वर्ग व दुकानदार भी इससे उत्साह है। वहीं एमएसएमई सैक्टर भी इस बजट से काफी उत्साहित है। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए टीचर्स ट्रेनिंग का प्रावधान करना, नए मैडीकल कॉलेज सहित तमाम ऐसे निर्णय हैं जिससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में जहां हर वर्ग का ध्यान रखा गया है वहीं अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने के लिए इस बजट में बेहतरीन निर्णय लिए गए हैं। वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए श्री अन्न योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा मिलेट्स संस्थान की भी हैदराबाद में स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने इस बजट के लिए पीएम मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com