Chandigarh
पंचकुला कालेज टीम ने स्टेट कैंप में लिया प्रतिभाग
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 की यूथ रेड क्रॉस टीम ने राज्य स्तरीय रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया। सात सदस्यीय टीम में रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक के अलावा लकी, विकी यादव, साहिल, हर्ष कुमार, उमेश, अर्शदीप सिंह शामिल हुए। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ द्वारा हरिद्वार के नगली बेला आश्रम में 24 से 30 जनवरी तक आयोजित इस कैंप में प्राथमिक उपचार, रक्तदान, स्वास्थ्य, सी पी आर, ट्रैफिक नियमों का पालन, स्वच्छता, ड्रग डी एडिक्शन, समाज सेवा से जुड़े कार्यों में युवाओं की भूमिका आदि विषयों पर व्याख्यान तथा प्रशिक्षण दिया गया। सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित किए गए। राजकीय महाविद्यालय पंचकुला से रेड क्रॉस स्वयं सेवकों लकी, विकी, हर्ष, साहिल, अर्शदीप तथा उमेश ने सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, क्विज, स्पीच, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रेड क्रॉस काउंसलर राकेश पाठक ने लकी स्टार प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया।