Connect with us

Faridabad NCR

सूरजकुंड मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक हुए उच्च प्रशासनिक अधिकारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 फरवरी। सूरजकुंड परिसर में आज पर्यटन विभाग की ओर से हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी वेशभूषा और नृत्य कला से अधिकारियों का मन मोह लिया।
राजहंस के प्रांगण में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, निदेशक, प्रशासन व पुलिस के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सपरिवार शामिल हुए। मुख्य सचिव ने कहा कि अब हरियाणा देश का तेजी से आगे बढ़ रहे राज्यों में से एक है और सूरजकुंड मेला इस प्रदेश के गौरवमयी आयोजनों में से एक है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्टï्रीय हस्तशिल्प मेले ने पूरी दुनिया में अपनी विशेष साख कायम की हुई है।
आज मेला परिसर में वर्तमान और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के आला अधिकारी तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने एक साथ अपने परिवार के  साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और मेले का भ्रमण करते हुए जमकर खरीददारी की। इस अवसर पर मालदीव, उजबेकिस्तान, किर्गीस्तान, पूर्वोत्तर राज्यों की टीमों ने अपनी मनमोहक अदाओं और अंदाज से संस्कृति की छटा बिखेरीं। कार्यक्रम में मुख्य सचिव के अलावा हरियाणा सरकार के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, पी. राघवेंद्र राव, अजीत मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, एसीएस टीवीएसन प्रसाद, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. एम.डी. सिन्हा,  विकास गुप्ता, एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, अनिल राजदान, पीके महापात्रा, मंडल आयुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, दीप्ति उमाशंकर, धनपत सिंह, धीरा खंडेलवाल, केके जालान, संजय कोठारी, एचएसवीपी प्रशासक गरिमा, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक महावीर सिंह, उपायुक्त विक्रम सिंह, सरबजीत मान, प्रदीप सिंह, शंकुतला जाखू, पूर्व डीजीपी मनोज यादव, ओपी शर्मा, एसडीएम पंकज सेतिया, मेला निदेशक नीरज कुमार, नगराधीश अमित मान, जिला परिषद की सीईओ सुमन भांकर, डीसीपी नीतिश अग्रवाल, पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक यू.एस. भारद्वाज हरिवंद्र सिंह, राजेश शर्मा, अनिल इत्यादि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com