Faridabad NCR
स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी दिखा रहे प्रतिभा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 फरवरी। 36वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेला में जहां एक ओर हजारों शिल्पकार अपने उत्पादों की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्कूली विद्यार्थी भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में विद्यालय स्तर पर लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण द्वारा विद्यालय स्तर पर फूड विदाउट फायर एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फूड विदाउट फायर प्रतियोगिता में मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की छात्रा याची ने प्रथम, सेक्टर-8 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रुकसाना ने द्वितीय तथा मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के नवतेश मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विक्रम सिंह ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर व सीनियर श्रेणी में करवाया गया। जूनियर श्रेणी में आईडियल पब्लिक स्कूल की इशिका ने प्रथम, आदर्श पब्लिक स्कूल की श्रृद्धा ने द्वितीय तथा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की पाखी दिनोडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर श्रेणी में आयशर स्कूल की प्रीशा ने प्रथम, एनआईटी-5 स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के नीखिल ने द्वितीय तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के जी. पार्वथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।