Connect with us

Faridabad NCR

सरकारी नौकरी छोडक़र जैविक खेती में मुनाफा कमा रहा है लक्ष्मीनारायण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 फरवरी। भारत सरकार के मिलेट मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने की योजना का साकार स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंंड मेले में स्पष्टतया दिखाई दे रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को भोज देने के समय भी मिलेट्स रखे गए थे। इन्हीं मिलेट्स का सफलतापूर्वक कारोबार कर रहा है सिरसा का युवा किसान लक्ष्मीनारायण। राजस्थान में जूनियर लेक्चरर की नौकरी छोडक़र इस युवक ने वर्ष 2012 में अपनी पैतृक भूमि पर खेती शुरू की थी और अब यह जैविक खाद से गुणकारी अनाज व सब्जियां उगाकर अच्छी कमाई कर रहा है। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह स्वदेशी कृषक संगठन खेती विरासत मिशन से साल 2016 में जुड़ा था। उसके बाद उसने अपने तीन एकड़ खेत में कुटकी, कोधरा, स्वांक, कंगनी, हरी कंगनी आदि को उगाना शुरू किया। इसके अलावा वह किन्नू, हल्दी, जौ, गेहूं, अलसी, सरसों, ग्वार, धान व पशुचारे की फसलें भी लगा रहा है। इस युवा किसान ने बताया कि रागी, कुटकी, कंगनी, हरी कंगनी व कोधरा का नियमित रूप से सेवन कर मधुमेह का रोगी एकदम ठीक हो सकता है और उसने अपने क्षेत्र के कई गंभीर शुगर मरीजों का खान-पान बदल कर सफल उपचार किया है। वह अपने खेत में कभी रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करता। मेला में छोटी  चौपाल के पास लक्ष्मीनारायण से आप रागी, बाजरा के बिस्कुट, किन्नू, आगेर्निक मसालों, गुलाबपत्ती का पाऊडर आदि पौष्टिïक आहार का स्वाद सकते हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com