Faridabad NCR
मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद से उत्तराखण्ड में जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर 15 से उत्तराखंड के जोशीमठ में भू- स्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा कभी बताकर नहीं आती, इससे निपटने के लिए आमजन को सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा आपदा की स्थिति में हर समय मदद के लिए तैयार रहता है। प्रदेश सरकार द्वारा जब भी किसी देश या प्रदेश पर आपदा आई, उसका आपसी सहयोग देकर एकजुटता दिखाते हुए सामना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा का समय संकट का समय होता है, ऐसे में सूझबूझ के साथ काम करने की आवश्यकता होती है। हमें संकट काल की परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जरूरत का समान दान स्वरूप देना चाहिए। मानवता के नाते जरूरतमंद की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है।
इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा,फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।