Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में दिनांक 08, 09 फ़रवरी 2023 को प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता व कन्विनर डा. प्रतिभा चौहान की देख रेख में संकाय विकास कार्यक्रम (Faculty Development Program) का आयोजन किया गया। यह FDP कार्यक्रम मेधा फ़ाउंडेशन व राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने, (उच्च शिक्षा निदेशालय के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित) मिलकर किया। इस FDP का मुख्य उद्देश्य प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए शिक्षा, शिक्षण तथा अधिगम की नई नई तकनीकों से परिचित कराना रहा। प्राध्यपकों को प्रेरित किया गया कि वे कौशल विकास, तकनीक, पर्यावरण, व्यवहार कौशल से युक्त शिक्षा प्रदान कर भारत की शिक्षा पद्दति को विश्व स्तर पर लाने का प्रयत्न करें जिससे भारत वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके। नए-नए प्रयोगों के आधार पर शिक्षा को सुधारा जा सके। इस FDP में राजकीय महाविद्यालय के 45 प्राध्यापकों ने भाग लिया और सभी इस तथ्य से लाभान्वित हुए कि आने वाले समय में वे विद्यार्थियों को अनुभव पर्यावरन और शैक्षणिक प्रयोगों के द्वारा पढाएंगे। कार्यवाहक प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा कन्विनर डा. प्रतिभा चौहान, डा. पूनम अहलावत, डा. रजेन्द्र कुमार, डा. अंकित, डा. रंजीता, डा. सोनिका, डा. कल्पना आदि सभी को बधाई दी। इस FDP को सफ़ल बनाने में सिनियर प्रोफ़ेसर डा. ज्योत्स्ना, डा. उपासना तथा डा. शालिनी शर्मा लगातार मौजूद रहे।