Connect with us

Faridabad NCR

अभाविप का 54 वां प्रांत अधिवेशन गुरुग्राम में हुआ सम्पन्न मिली अहम जिम्मेदारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन गुरु द्रोणाचार्य की भूमि गुरुग्राम के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि इस अधिवेशन में हरियाणा प्रांत के सभी जिलों से लगभग 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया अधिवेशन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे। एवीबीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान विशेष उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेयरमैन हरेरा केके खंडेलवाल का रहना हुआ। अधिवेशन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ला कांत, विशेष आमंत्रित सदस्य ममता यादव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री श्याम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। प्रांत अध्यक्ष डॉ सुशील मेहता ने सत्र 2022 – 23 हेतु अभाविप के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।जिसमें फरीदाबाद के जिले के मीडिया संयोजक रवि पांडे को हरियाणा प्रांत सोशल मीडिया संयोजक, दीपक भारद्वाज को एस एफ एस आयाम का प्रांत संयोजक का दायित्व दिया गया, वही प्रो. बलजीत जाखड़, आरती, रमन पाराशर को हरियाणा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख, आजाद भड़ाना खेल आयाम प्रमुख, जिला प्रमुख प्रोफेसर सरोज कुमार, अभाविप फरीदाबाद जिला संयोजक गायत्री राठौर, को पुनः दायित्व सौंपा गया है। सभी ने अपनी नियुक्ति पर अभाविप प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया सभी मिलकर संघठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे व सभी मिलकर छात्र हितों में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com