Faridabad NCR
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से डॉ दुर्गेश जीत रहे गाँव वालो का दिल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के एनएसएस प्रभारी डॉ दुर्गेश द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैम्प गाँव चंदावली में चलाया जा रहा है। एनएसएस कैंप के चौथे दिन लगभग 50 स्वयं सेवक डॉ दुर्गेश की एनएसएस टीम गली गली घूम कर सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को दिल जीत रहे है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और नशे की रोकथाम जैसे ज़रूरी मुद्दों को लेकर जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और घरों का कूड़ा कूड़ेदान व ईको ग्रीन की गाड़ी में डालने व नशे से होने वाली बीमारियों व ग्रह क्लेशों की जानकारी देकर लोगो से बात करते है उनके सवालों का भी जवाब देते है जिसके कारण गाँव के लोगो का प्यार भी मिल रहा है। इसके बाद एक सेशन में फ़रीदाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी व सांभर्य फाउंडेशन के फाउंडर श्री अभिषेक देशवाल जी वॉलंटियर्स पहुँचे जहां डॉ दुर्गेश द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया। अभिषेक देशवाल ने वॉलंटियर्स को डिजिटल इंडिया, पोल्युशन की रोकथाम और जल बचाओ जैसे मुद्दों पर वॉलंटियर्स को जागरुक किया जायेगा और गाँव गाँव जाकर लोगो को भी जागरूक करने की अपील की। इस दौरान संभार्य फाउंडेशन द्वारा सैनेट्री पेड़ भी डोनेट किए और गाँव की बहनों व महिलाओं को सेनेटरी पेड़ बाटने और उन्हें जागरूक करने की अपील की। इस दौरान प्राध्यापक श्री भूमेश कौशिक भी उपस्थित रहे।