Faridabad NCR
सभी क्षेत्रों में पुरुषों से कमतर नहीं बेटियां : दिशा त्रिखा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांकरी में रोल मॉडल एक्टविटी प्रोग्राम का आयोजन कलस्तर लेवल पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की सुपुत्री एडवोकेट दिशा मल्होत्रा त्रिखा ने रोल मॉडल रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर दिशा मल्होत्रा का स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बत्रा ने बुक्के देकर और वार्ड नंबर 17 की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शिक्षा प्रवीण चौधरी ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए दिशा मल्होत्रा त्रिखा ने कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, चाहे खेल हो, राजनीति या फिर देश की रक्षा, हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को उजागर करें। छात्र एवं छात्राओं को अपने अधिकार एवं कत्र्तव्य एवं दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए, वे देश की भावी आशाएं है, देश के चहुंमुखी विकास में उनकी अह्म भूमिका रहेगी। बालिकाओं को बीच में ही पढाई नहीं छोडऩी चाहिए, उन्हें से कम स्नातक तक की अनिवार्य शिक्षा लेनी चाहिए क्योंकि अब भारत में विवाह की उम्र 22 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने स्कूल की प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बत्रा बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों में रोल मॉडल एक्टिविटी प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सत्यपाल सिंह शास्त्री ने किया। इस अवसर पर कलस्तर के अनुसार सर्वाधिक शिक्षा प्राप्त करने वाली मिनाक्षी, सोनिका, शिल्पा सहित पांच बेटियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. जीवन ज्योति, श्रीमती नीरू, श्रीमती गीता, श्रीमती बसंत, राजकुमार, नरेश दलाल, महेंद्र बाबूजी, तुहीराम, कमल सिंह, सुशील भड़ाना एवं सभी स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।