Connect with us

Faridabad NCR

महिलाओं का स्टेटस सिम्बल बन रही शॉफ्ट लैदर जूतियां

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 फरवरी। आधुनिक जमाने में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने में हम जूतियों को अक्सर  हरियाणा की देहाती महिलाओं का पहनावा समझते हैं लेकिन अब आधुनिकता के दौर में ये जूतियां भी सभी वर्गों की महिलाओं और युवतियों के बीच स्टेटस सिंबल बन गई है,इनमें मेला परिसर में उपलब्ध शॉफ्ट लैदर जूतियां महिलाओं को खासी लुभा रही हैं। ऐसी ही भीड़ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में स्टॉल नंबर 785  पर  शॉफ्ट लैदर से निर्मित हैंड मेड पंजाबी और राजस्थानी जूतियां खरीदने के लिए महिलाओं की लगी रहती है।
मेला परिसर में पांच सौ प्रकार की जूती व चप्पलें उपलब्ध
आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार पांच सौ प्रकार की चमड़ा,फैदर, राजस्थानी वर्क जड़ी चप्पलें और जूतियां कई स्टालों पर उपलब्ध हैं, जिनकी अच्छी खासी डिमांड होने के कारण  महिलायें जमकर खरीदारी कर रही हैं।
हथकरघा कारीगर और शिल्पकारों को मेला परिसर में मिल रहा बेहतरीन प्लेटफार्म नाबार्ड के सहयोग से स्वरोजगार चला रहे रोहतक निवासी कपिल बताते हैं कि वे रोहतक, हिसार,जींद आदि जिलों में कच्चा माल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुहैया कराते हैं ,और तैयार माल को दिल्ली, रोहतक, पंजाब,राजस्थान आदि राज्यों और शहरों में बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि महिला समूह के माध्यम से जूती और स्लीपरों पर राजस्थानी  कढ़ाई का वर्क कराया है,जिसका महिलाओं में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही शाफ्ट लैदर जूति की स्टॉल इस बार मेले में है, जिसकी शोल गद्देदार होने के कारण दुकानदारों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। शॉफ्ट लैदर जूती की खासियत पर व्यवसायी कपिल कुमार बताते हैं कि इन जूतियों से महिलाओं के पैरों के तकनो में दर्द नही होता,जबकि हार्ड शोल की जूतियों पैरों में दर्द का कारण बन जाती हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें  उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए सूरजकुंड मेला में अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है,साथ ही सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देने की मुहिम को भी गति मिल रही है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com