Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे ट्यूनिशिया के प्रोडेक्टस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रंृखला में चल रहे 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेला में उतरी अफ्रीका महाद्वीप के अरब राष्टï्र टयूनिशिया के लकडी से बने उत्पाद न केवल मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं,साथ ही मेला देखने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इन उत्पादों में न केवल भारतीय हस्तशिल्प कला की झलक देखने को मिल रही है, बल्कि लकड़ी पर उकेरी गई विदेशी कला के पर्यटक दीवाने हो चले हैं। इन उत्पादों में घरेलु सजावटी सामान के अलावा रसोई में प्रयोग होने वाले देसी उपकरणों की भरमार देखने को मिल रही है। इन आईटम्स के लिए पर्यटक एक बार जरूर इस स्टाल का अवलोकन करते हुए जानकारी भी जुटा रहे हैं।
ट्यूनिशिया के उत्पाद की म्हारे हरियाणा में खास डिमांड बेशक विदेशी धरा पर ओईली वुड से इन प्रोडेक्टों को तैयार किया गया हो,मगर इन उत्पादों का भारतीय संस्कृति विशेषकर हरियाणवी कल्चर से पूरा मेल मिलता दिखाई देता है। एंबेसी आफ दा रिपब्लिक आफ टयूनिशिया के नाम से स्टाल पर आने वाले प्रत्येक पर्यटक को बाकायदा बारीकी से उत्पादों से रूबरू कराया जा रहा है। म्हरो हरियाणा में टयूनिशिया के ये उत्पाद मेले की शोभा को चार चांद लगा रहे हैं।
एंबेसी आफ दा रिपब्लिक ऑफ ट्यूनिशिया स्टॉल पर उत्पादों की भरमार इस स्टॉल पर ओईली वुड आईटम्स में मुख्य रूप से पानी बोतल, बीयर जार, कप, टेबल, घरेलु सजावटी आईटम्स के अलावा आधुनिक रसोई में रखे जाने वाले सभी आईटम्स उपलब्ध हैं, जिन्हें पर्यटक न केवल खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि पहले रूचि लेकर उनकी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं।
सूरजकुंड मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहीं टयूनिशिया से आए स्टाल संचालक कैबी फाऊजी कहते हैं कि उनके लिए यह मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहीं है,बेसक वो अपने उत्पादों को लेकर सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय मेला आए हैं,मगर यहां भारत वर्ष के कोने-कोने से आए पर्यटकों से मिलकर उनको बेहद खुशी का अहसास हो रहा है,साथ ही पर्यटक उनसे हर उत्पाद को लेकर बारीकी से जानकारी ले रहे हैं। फाऊजी ने मेला परिसर में सरकार और मेला प्रशासन का भी बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद किया।