Faridabad NCR
जोहंसबर्ग के शिल्पियों के उत्पाद भी पर्यटकों का ध्यान कर रहे आकर्षित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेला में मेले में हर तरफ पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी। देसी-विदेशी शिल्पकारों के स्टॉलों पर पर्यटकों ने शिल्पियों की कृतियों में दिलचस्पी दिखाई। पर्यटकों की भीड से शिल्पकारों व बुनकरों के चहरे खिले नजर आए। बड़ी चौपाल के पूर्व में दक्षिण अफ्रिका के शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर विशेषकर महिला पर्यटकों की दिनभर चहल कदमी देखने को मिली।
हस्तशिल्प मेला के स्टॉल संख्या एफसी-37 पर दक्षिण अफ्रीका के जोहंसबर्ग से आए शिल्पकारों व बुनकरों द्वारा बेहतरीन उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इस स्टॉल पर पत्थर, लकड़ी व कपड़े से बनी वस्तुओं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इन उत्पादों में बैग के अलावा महिलाओं के पारंपरिक आभूषण तथा अन्य कृतियां भी शामिल हैं। इन शिल्पियों द्वारा तैयार की गई कृतियां एक विशेष संदेश के साथ बनाई गई हैं। इस स्टॉल पर एक परिवार की मनोहारी कृति भी प्रदर्शित है, जो एकता का संदेश दे रही है। शिल्पी के अनुसार जब तक परिवार में एकता रहती है, तब तक परिवार मजबूत रहता है।