Faridabad NCR
सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने बाँधा समां, मामे खान की प्रस्तुतियों पर दर्शक भी गुनगुनाते देखे गये
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 फरवरी। 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक मामे खान ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र्मुग्द किये रखा। उन्होंने देशभक्ति के साथ साथ राजस्थान व अन्य प्रदेशों की संस्कृतियों की झलक बिखेरी।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ हरियाणा वन विभाग के निदेशक विनीत गर्ग तथा हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के उपरान्त किर्गिस्तान की कलाकारों ने पारंपरिक वेश-भूषा में वाद्य यंत्र वादन से दर्शकों कि तालियाँ बटोरी। तत्पश्चात राजस्थान के प्रसिद्ध गायक मामे खान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बाँधा। सभी दर्शक भी मामे खान के साथ गाते नज़र आए। राजस्थानी कलाकार मामे खान की 15 पीढियां इसी गायन से जुड़ी हुई हैं। जिन्होंने वर्ष 2016 में कांस फिल्म फेस्टिवल में हिन्दुस्तान का प्रतिनिधित्व किया। वे लगभग 60 देशों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं तथा बॉलीवुड फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं।
राजस्थानी कलाकार मामे खान ने रंगीलो बालम, आओ नि पधारो म्हारे देश तथा माँ तुझे सलाम जैसी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। उन्होंने यहाँ-वहां सारा जहाँ देख लिया, तेरे जैसे कोई नहीं है गीत के माध्यम से भारत माता की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।