Faridabad NCR
अरविंद गुप्ता ने फरीदाबाद का नाम देशभर में किया विख्यात : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ‘कृषि मंत्रालय भारत सरकार’ की झांकी में फरीदाबाद जिले का नेतृत्व करने वाले एनआईटी विधानसभा की डबुआ कालोनी निवासी रमेश चंद गुप्ता के बेटे अरविंद गुप्ता का आज शहर पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अरविंद गुप्ता को खुली जिप्सी मेें बैठाकर बाबा दीप सिंह चौक (प्याली चौक) से 60 फीट रोड, 27 फीट रोड, रतिराम गाजीपुर रोड से होते हुए उनके घर तक रास्ते में कई नागरिकों व दुकानदारों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने भी अरविंद गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि इस युवा ने एनआईटी विधानसभा का नाम पूरे देश में विख्यात किया है और इस युवा पर हर शहरवासी को गर्व है। उन्होंने कहा कि अरविंद ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है और वह युवाओं के लिए आईकॉन बनकर भी उभरे है। श्री भड़ाना ने अरविंद गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपने क्षेत्र व जिले का नाम विख्यात करते रहेंगे। इस मौके पर दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में अरविंद गुप्ता का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गजेंदर पाल पार्षद, वार्ड नंबर 10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना, समाजसेवी मुकेश त्यागी, पारस नाथ व्यास, वीरेंद्र शर्मा, शशि भूषण दुबे, रामकृपाल शाह, चंद्र किशोर सैनी, जी डी पाल, समाजसेवी सुरज प्रधान, वेजनाथ मिश्रा, रंगनाथ मिश्रा, अशोक गुप्ता, दशरथ , सुभाष गिरी, विक्रम तंवर, बिट्टू बैंसला, सालेक तिवारी, सौरभ म्हारा, अनिल पंडित, सुबोध शर्मा, दिनेश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।