Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अप्रैल महामारी की इस गंभीर लड़ाई में लोगों को राहत पहुंचाने का काम जारी रखते हुए शनिवार को लगातार छठे दिन टीम विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा के कई क्षेत्रों में लोगों को राशन उपलब्ध कराया। अभी तक टीम विजय प्रताप बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4 हजार घरों में राशन पहुंचा चुके हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए शनिवार को टीम विजय प्रताप ने एनआईटी 3 डी ब्लॉक में 30, बडख़ल झील बस्ती 25, गांधी कॉलोनी 40, एन.एच.2 व 3 में 40, एसजीएम नगर में मुन्ना लाल को 15, राकेश पंडित को 15, चन्दर नागर को 25, नेहरू कॉलोनी 150, शिव दुर्गा विहार में 40 एवं भांखरी स्लम क्षेत्र में 150 किलो चावल वितरित किया गया। ज्ञातव्य है कि टीम विजय प्रताप लॉकडाउन से प्रभावित उन जरूरतमंद लोगों को खाना तैयार कर पहुंचाने का काम कर रहा है, जिनके काम-धंधे ठप्प हो गए हैं और भूखे रहने की नौबत आ गई है। विजय प्रताप ने इसके लिए एक टीम को गठन किया है, जो अनेक क्षेत्रों में जरूतमंदों को राशन मुहैया कराने का काम कर रही है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज जब देश पर विपदा आई है तो हम हर संभव सहायता करेंगे। इसके लिए उन्होंने लोगों से भी अपील की, कि सहयोग के लिए वो आगे आएं और जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाना मुहैयार कराने में मदद करें। विजय प्रताप टीम का राशन वितरण का यह अभियान सोमवार से ही चल रहा है और उनका प्रयास है कि बडख़ल विधानसभा के हर जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचाया जाए। इस अवसर पर चाचा सत्ती, विनोद कोशिक, राहुल सरदाना, मयंक चौधरी, सलाउदीन आदि ने लोगों को राशन बांटने में सहयोग किया।