Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अप्रैल सैनिक कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा कमेटी लॉक डाउन की स्थिति में जनसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग ले रही है। गुरुद्वारा कमेटी एवं सैनिक कॉलोनी के अनेक लोग यहां पर नि:शुल्क अपनी सेवाएं दे रहे हैं और प्रतिदिन लगभग 2000 लोगों का खाना तैयार कर जगह-जगह बंटवा रहे हैं। वार्ड नं.16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना स्वयं मौके पर रहकर रोजाना खाना तैयार करवा रहे हैं और पूरे हालात पर नजर रखते हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर लोग पार्टी, धर्म एवं राजनीति से उठकर इंसानियत की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। शहर के अनेक क्षेत्रों में खाना बनवाकर भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा एसडीएम एवं नोडल अधिकारी के निर्देशों पर नगर निगम कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को यहां से खाना बनवाकर भिजवाया जा रहा है। इस सेवा कार्य में विशेष योगदान देने वाले आरएसएस से जुड़े डा. शत्रुघन ने बताया कि यहां पर खाना बनाते समय सोशल डिस्टेंस एवं हाइजेनिक का विशेष ध्यान रखा जाता है। सेवादारों में इतना उत्साह है कि महिलाएं आटा ले जाती हैं और अपने-अपने घरों से रोटियां बनाकर यहां लाती हैं। इस पुण्य कार्य में दिनेश पांचाल, बेद भारद्वाज, राजू अरोड़ा, गुलशन गाबा, दीपक दत्ता आदि महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं।