Faridabad NCR
आरजे शबनम खान ने पत्रकारिता के छात्रों को सिखाई रेडियो जॉकी की बारीकियां

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर डी० ए० वी० शताब्दी महाविधालय में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप की मुख्य वक्ता एवं अतिथि एफएम गोल्ड (ऑल इंडिया रेडियो) की आरजे शबनम खान रहीं। वर्कशॉप का थीम रेडियो जर्नलिज्म एंड इफैक्टिव यूज ऑफ़ वॉइस स्किल्स रहा।
अपने संबोधन में आरजे शबनम ने रेडियो की दुनिया के कई पहलुओं पर चर्चा की एवं रेडियो के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने रेडियो के क्षेत्र में प्रोफेशनलिज्म के महत्व का भी वर्णन किया। इस परस्पर संवादात्मक वर्कशॉप में आरजे शबनम ने उपस्थित छात्रों के साथ कई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज भी कीं। उन्होंने आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स), रेडियो पॉडकास्ट एवं डॉक्यूमेंट्री में अंतर स्पष्ट करते हुए उनकी कुछ स्क्रिप्ट भी सांझा की और उन्हें पढ़ने का लहज़ा भी सिखाया। उन्होंने कहा कि सबकी आवाज़ सुंदर होती है बस उसका अच्छा इस्तेमाल करना आना चाहिए। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा की सबको अपनी भाषा बेहतर करने के ऊपर काम करना चाहिए। प्रशनोत्री के दौरान उन्होंने रेडियो के क्षेत्र में करियर एवं अनेक अवसरों पर भी चर्चा की।
महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ सविता भगत ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें चुने हुए कर्मक्षेत्र में मेहनत कर कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता आरजे शबनम की तारीफ़ करते हुए प्राचार्य ने छात्रों से इस वर्कशॉप द्वारा प्राप्त जानकारी को साथ लेकर चलने तथा विभाग एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने की भी बात कही। उन्होंने छात्रों को और अधिक कुशलता हासिल करने के लिए भी बढ़ावा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान से ही छात्रों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करते रहना चाहिए।
इस वर्कशॉप में पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के तीनों वर्षों के करीब 60 छात्रों ने भाग लिया। मंच का संचालन संबंधित विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता पटियाल ने किया। वर्कशॉप का संचालन एवं समापन विभागाध्यक्ष रचना कसाना की देख–रेख में हुआ।