Connect with us

Faridabad NCR

महिला को घर मे अकेला पाकर लुट करने वाले 2 बदमाश चढ़े क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने हत्थे

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 फरवरी, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश व डीसीपी क्राइम के आदेश पर एसीपी क्राइम सुरेंद्र स्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 55 के एरिया से एक मकान में घुसकर औरत के साथ नगदी जेवरात की लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

बता दें कि 4 दिसंबर को करीब 10:00 बजे, 2 नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घर में घुस गए थे, घर में महिला अकेली थी। आरोपियों ने अवैध पिस्तौल में चाकू की नोक पर औरत व उसके दो बच्चों को मौत का भय दिखाकर घर से ज्वेलरी व नगदी लूट ली और दोनों बच्चों के औरत को बाथरूम में बंद कर टेलीविजन की फुल आवाज करके वहां से फरार हो गए थे

लूट की वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सैक्टर 55 फरीदाबाद में मुकदमा नंबर 94 दिनांक 04.02.2023 धारा 392 ,34 आईपीसी व 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।आरोपियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को निर्देश दिए थे

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने लगातार 7 दिनों तक मेहनत करते हुए लूट करने आए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात का तरीका :- आरोपियों ने अलग अलग दिनों में रेकी की जिससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि घर मे रहने वाले व्यक्ति अपने काम धंधे के लिए किस टाइमिंग में घर से चले जाते है इस बात का अंदाजा लगाकर उन्होंने दिनांक 04:02 2023 को समय करीब 09:00 से 10:00 बजे का वक्त चुना और मुताबिक योजना दोनों बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर आए और मात्र 15 मिनट के अंदर घर मे मौजूद औरत को पिस्तौल व् चाक़ू दिखाकर घर मे रखे करीब 2 लाख रुपये व अन्य कीमती गहने लूट कर फरार हो गए थे ।

लुट की वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जिसमें सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार , Asi अनूप कुमार, सिपाही सहदेव व सायबर तकनीक में माहिर कांस्टेबल मनोज को शामिल किया गया जो तीनो ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर तकनीकी सहायता से दिन-रात 7 दिनों तक मेहनत करते हुए इस ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझा लिया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को जीवनगर एरिया से कल गिरफ्तार किया गया है

पूछताछ आरोपी:- 1. फिरोज पुत्र इस्लाम निवासी जीवन नगर गांव गौछि थाना मुजेसर
2.गोविन्दा पुत्र नयनपाल निवासी नजदीक अनिल टावर जीवन नगर थाना मुजेसर फरीदाबाद

जहां मुख्य आरोपी फिरोज पुत्र इस्लाम एक प्राइवेट वर्कशॉप पर वेल्डिंग इत्यादि करने का काम करता है ने अपने साथी गोविंदा जो प्लास्टिक लोहे इत्यादि का काम करता है को इस वारदात के लिए मुताबिक योजना तैयार किया था

आज दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर माननीय अदालत से दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा दोराने पुलिस रिमांड आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी अवैध हथियार लूटी गई नकदी इत्यादि बरामद की जाएगी व इस वारदात व अन्य वारदातों बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com