Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सूरजकुंड का दौरा किया

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 फरवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के अंग्रेजी विभाग और संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2023 के अध्ययन दौरे का आयोजन किया। मेले का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक हरियाणा पर्यटन द्वारा किया जा रहा है।
एमए (अंग्रेजी) के 24 विद्यार्थियों तथा बीए (जेएमसी) के 30 विद्यार्थियों के साथ उनके फैकल्टी सदस्यों डॉ. रीना ग्रेवाल, डॉ. तरुना नरूला, अंकिता गोयल और दुष्यंत त्यागी ने मेले का दौरा किया। दौरे के दौरान विद्यार्थियों ने अपने लेख और इन-हाउस प्रकाशनों के लिए रिपोर्ट लेखन कार्य के लिए जानकारी एकत्र की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरें भी लीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने मिट्टी के बर्तन बनाने, पेंटिंग और पेपर मेश कला का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया तथा विभिन्न संस्कृतियों का जाना। मेले में छात्रों को भारतीय संस्कृति और कला रूपों के बारे में तथा यूरोपीय और अफ्रीकी संस्कृति और कला रूपों के बारे में भी सीखने का अवसर मिला।