Faridabad NCR
वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने भेजा जेल

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम (24) है। आरोपी फरीदाबाद की नेहरु कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना मुजेसर के एरिया सेक्टर-23 से गिरफ्तार किया है। आऱोपी से डबुआ मंडी के एरिया से चोरी की गई कार बरामद की गई है। आरोपी ने कार को 1 फरवरी के दिन चोरी किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आऱोपी पहले भी चोरी के मामले मे जेल जा चुका है। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी करने की वारदातों को अनजाम देता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।