Faridabad NCR
हरियाणा के ब्राह्मणों का दो दिवसीय राज्य अधिवेशन कुरुक्षेत्र में: पिचोलिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ब्राह्मण महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित ज़िले सिंह पिचोलिया ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के ब्राह्मण पहले कांग्रेस में ओर अब बीजेपी सरकार में अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं बीजेपी की जननी आरएसएस के सुप्रीमों श्री मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों को बदनाम करने के लिए दिये गए उल जलूल बयान के बाद कि जाति ब्राह्मणों द्वारा बनाई गई हैं का ब्राह्मण समाज में बड़ा भारी रोष उत्पन्न हो गया है l इस से पहले भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा भी ब्राह्मणों के मान सम्मान के प्रति भी अनाप शनाप बहुत बार बोला गया है जिस के कारण भी हरियाणा के ब्राह्मणों में रोष व्याप्त है l हरियाणा सरकार में ब्राह्मणो की भागीदारी नोकरियों तथा बोर्ड, निगमों में हिस्सेदारी में उपेक्षा जनवरी माह में करनाल के हुडा ग्राउंड में होने वाले ब्राह्मण महा कुंभ में मुख्यमंत्री द्वारा की गई आधी अधूरी घोषणाओं की समीक्षा करने के लिए तथा हरियाणा में ब्राह्मणो को सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक और आर्थिक रूप से शक्ति शाली बनाने के लिए कुरूक्षेत्र में ब्राह्मणों का दो दिवसीय राज्य अधिवेशन ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास कुरुक्षेत्र में बुलाया गया है, जिसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों की सभी ब्राह्मण संस्थाओं के इलावा हरियाणा के सभी प्रतिष्ठित एव बुद्धिजीवी व्यक्ति भाग लेंगे यह अधिवेशन चार सत्र का होगा पहला सत्र 25 फरवरी को 11 बजे दीप प्रज्वलित के बाद प्रारम्भ होगा और 2 बजे तक चलेगा
द्वितीय सत्र भोजन उपरांत 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा
तीसरा सत्र रात्रिभोज के उपरांत 9 बजे रात्री शुरू होगा जिसमें दिन भर में आए ब्राह्मणों के विचारों की समीक्षा की जावेगी तथा राज्य कार्यकारिणी वभिन्न भिन्न कमेटियों का गठन भी किया जायेगा l चतुर्थ सत्र 26 फरवरी को शुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा और 1 बजे अध्यक्षीय उद्बोधन जिसमें प्रदेशाध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गये फैसलों के प्रस्तावों को आमसभा द्वारा पारित करवा कर अध्यक्ष द्वारा सभी फैसलों की घोषणा की जायेगी l राष्ट्रीय गान के उपरांत धन्यवाद के साथ दो दिवसीय राज्य अधिवेशन के सम्पन्न होने की घोषणा की जायेगी l