Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अप्रैल अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से कर्मकांडी, पुजारियों, पुरोहितों एवं ज्योतिषाचार्यांे को भत्ता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देशभर में लॉकडाउन के चलते इन लोगों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जब सरकार सभी को राहत प्रदान कर रही है, तो इनको भी राहत पैकेज में शामिल किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह वर्ग पूजा-पाठ एवं तीर्थ आदि सेवा कर अपना उपार्जन करते हैं, लॉकडाउन की वजह से सबकुछ बंद होने के चलते इनको आर्थिक सहायता अवश्य दी जानी चाहिए। श्री बबली ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारें किसान, बीपीएल कार्ड धारकों, पेंशनरों, विकलांग, विधवा, वृद्ध, दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा कर्मचारियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सहायता समूहों, उज्जवला समूह, महिला जन-धन खातारी सहित विभिन्न प्रकार की कैटेगरी के लगभग 132 करोड़ लोगों को 1.70 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज की घोषणा कर राहत प्रदान कर रही है। लेकिन ब्राह्मण समाज जो धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, मंदिरों एवं तीर्थ स्थानों की सेवा में लगकर अपनी आजीविका अर्जित करते हैं, उनको भी सरकारी सहायता की आवश्यकता है। इस संकट क घड़ी में सरकार की योजनाओं से ब्राह्मण वर्ग वंचित है, इस वर्ग के सामने जीवनयापन का संकट आ खड़ा हुआ है। सरकार को इस वर्ग को भी राहत में शामिल करना चाहिए।