Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने दिलाया विश्वास, सरकार लेगी जनभावनाओं के तहत निर्णय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े गांव पाली में बनने वाले कचरा घर (खत्ता) को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को ग्रामीणों ने गांव में एक महापंचायत का आयोजन करके इसका विरोध किया और तय किया कि किसी कीमत पर गांव में कचरा घर नहीं बनने दिया जाएगा। महापंचायत में मुख्य रूप से एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना शामिल हुए। श्री भड़ाना ने ग्रामीणों से विचार विमर्श करके तय किया कि इस मुद्दे को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलकर इस कचरा घर को हटवाने की मांग रखेंगे। महापंचायत में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने विधायक नीरज शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उनके पिता स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा हरियाणा सरकार में मंत्री थे, उस दौरान उन्होंने क्षेत्र को बूचडख़ाने का तोहफा दिया था और इस बूचडख़ाने का निर्माण उनके विधायक बनने के बाद शुरू हुआ, उस दौरान उन्होंने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर इस बूचडख़ाने की दीवार को गिरा दिया था, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी और बाद में उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री से मिलकर इस बूचडख़ाने को टिकरी खेड़ा में शिफ्ट करवा दिया था। अब विधायक नीरज शर्मा क्षेत्र के गांव पाली में लोगों को कचरा घर बनाने का तोहफा दे रहे है, लेकिन वह किसी कीमत पर इसे बनने नहीं देंगे क्योंकि यहां कूडा घर बनने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा और अरावली की सुंदरता भी नष्ट हो जाएगी, इसलिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से वह इस कूड़ाघर को यहां नहीं बनने देंगे और उन्हें उम्मीद है कि सरकार जनभावनाओं का आदर करते हुए इसे कहीं और स्थानांतरित करेगी। गांव के लोगों ने भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के निर्णय की सराहना करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समर्थन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अतर सिंह, गजेंद्र पाल पार्षद, अनिल लोहिया चेयरमैन, रामबीर भड़ाना पूर्व चेयरमैन, हरिंदर भड़ाना जिला परिषद, रघवर सरपंच, रघुविंदर प्रताप, धर्मवीर भड़ाना, मामचंद प्रधान, श्यामबीर भड़ाना पूर्व ब्लॉक सीमित चेयरमैन, वेद सरपंच, पप्पू सरपंच, हारून सरपंच, केडी खान मेंबर, अरसद सरपंच, जगत भड़ाना, महेंद्र ठेकेदार, बिल्लू भगत, दयानंद, एडवोकेट कन्हैया, समस्त गांवों के सरपंच, आज़ाद भड़ाना, ओमप्रकाश भड़ाना,  जसवीर चैयरमैन पंच, मेंबर, समस्त गांवों की सरदारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com