Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा का नाम अभिनय में रोशन कर रही एक और बेटी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ज्योति उर्फ जिया टीवी और ओटीटी की दुनिया में एक उभरता चेहरा है। जिया का गुरुग्राम जिले के पहाड़ी गांव में सरवजीत सिंह और उषा देवी के हुआ। जिया को बचपन से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था। उन्होंने अपनी पढ़ाई गांव के पास के स्कूल से की और अपनी उच्च शिक्षा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम से पूरी की। अपने कॉलेज और स्कूल में कई सांस्कृतिक विधाओं की विजयत्ता रही। तभी उन्होंने अपना कैरियर अभिनय व नृत्य में बनाने का सोचा। जिया ने अपना पहला कदम अभिनय की दुनिया में 25 साल की उम्र में फ्लिपकार्ट की सीरीज (कौन) नामक शो में रखा। और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक के बाद एक फिल्म व टीवी शो में काम किया। शुरुआती दिनों में जिया ने किंगडम ऑफ ड्रीम के नाटक बल्ले बल्ले में 2013 से 2015 तक काम किया। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में, शो आदि में काम किया। जैसे परशुराम 2 में निगेटिव लीड किरदार निभाया, फ्लिपकार्ट वेब सीरीज में एक निगेटिव लीड रोल किया, अमेजन प्राइम की के सीरीज जिसका नाम मुर्शीद था उसमे इन्होने फ़िल्म जगत के मशहूर कलाकार केके मेनन जी के साथ किरदार बखूबी निभाया। इन्होने बड़े बड़े शो में भी अपनी भूमिका अदा की है। जैसे जी टीवी पर आने वाले कुमकुम भाग्य में इन्होने में मेन कैरेक्टर निभाया, कलर्स चैनल पर आने वाले छोटी सरदारनी में मेन रोल किया, सब टीवी पर आने वाले मैडम सर में निगेटिव रोल, टीवी पर आने वाले मौके ए वारदात में लीड रोल किया है। जिया ने कई सारे क्राइम शो जैसे क्राइम अलर्ट, क्राइम पेट्रोल, स्वधान इंडिया जैसे शो में भी अपनी भूमिका निभाई है। और अभी जिया अमेजन पर आने वाली एक नई वेब सीरीज शूटिंग कर रही है।

जिया राओ हरियाणा के युवाओ से कहना चाहती है, की भारत के युवा के लिए टेलीविजन, ओटीटी फिल्म जगत में बहुत स्कोप है अगर मेहनत करोगे, सच्चे दिल से तो ये मुंबई तुम्हे खाली हाथ जाने नही देगी मेहनत अच्छे से करोगे तो आप कामयाब हो जाओगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com