Faridabad NCR
मनोहर सरकार के बजट ने हर वर्ग का मन मोहा : नगेंद्र भड़ाना

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के बजट ने हर वर्ग का मन मोहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का अमृत काल का बजट केंद्र के बजट की तरह सर्वहितकारी, सर्वहितैषी है। यहां जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि वर्ष 2023 -24 का यह ऐतिहासिक बजट अमृत काल की मजबूत नींव पर हरियाणा को प्रगति की नई बुलंदियों पर ले जाने वाला बजट है जो ना केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में 2023-24 के लिए शिक्षा क्षेत्र को 20,638 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 5.2 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का बजट किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और गरीब कल्याण को समर्पित बजट है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा राज्य सरकार द्वारा गरीबों और जरुरतमंदों के लिए 1 लाख घर उपलब्ध कराये जाने की घोषणा अन्त्योदय की मूलमंत्र को चरितार्थ करता है और 2047 को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिए यह बजट तैयार किया गया है। श्री भड़ाना ने कहा कि जहां आम आदमी को यह बजट विलक्षण, कल्याणकारी, पारदर्शी और सकारात्मक लगा वहीं विरोधिदल को नकारात्मक बजट। आम जन इसमें अमृत देख रहा है और उनमें ख़ुशी की लहर है और विपक्षी इसमें विष ढूँढ रहा है यद्यपि उसे बजट में विष मिल नहीं रहा है।