Faridabad NCR
मोबाइल के दुषप्रभावो के बारे में प्रतिभागियों को किया जागरूक

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 फरवरी। उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद विक्रम सिंह के निर्देशानुसार गत 20 फरवरी से आगामी 28 फरवरी तक जेसी बोस विश्वविद्यालय के प्रांगण मे चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आज शुक्रवार को तीसरे दिन का शुभारंभ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक के नेतृत्व मे हुआ। रिसोर्स पर्सन पुरुषोतम वेरखया ने मोबाइल के दुषप्रभावो के बारे में सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया। वहीं परामर्शदात्री ज्योति शर्मा ने नशे के बारे मे बताते हुए कहा की युवा स्वाद चखने के लिए नशे का सेवन करते है। फिर धीरे धीरे नशे की बुरी आदत का शिकार हो जाते है व नशे के प्रभाव में फंसते ही चले जाते है। उचित परामर्श के अभाव में नशे की आदत से छुटकारा पाना कठिन हो जाता है।
श्री जितेंदर कौशिक प्रवक्ता प्राथमिक चिकित्सा ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया व उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सीखने के लिए प्रेरित भी किया। वहीं श्री कृष्ण कुमार द्वारा प्रतिभागियों को अंग दान करने के फायदे व उसके प्रति जागरूक होने को कहा।
श्रीमति अमृता लाल ने सैंटजॉन ब्रिगेड के साथ जुडने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया वे उसके फायदे बताए और श्री मनोज बंसल ने रक्तदान करने के फायदे बताए। टीबी प्रोजेक्ट समन्वयक कुमारी मधु भाटिया ने टीबी के बारे मे जानकारी दी व इसके लक्षणो के बारे मे बताया। सहयोगी स्टाफ ने आज नुकड़ नाटक की प्रतियोगिता का भी संचालन किया। इस मोके पर अरविंद शर्मा, मनोज बंसल, पवन कुमार, मंदीप चोपड़ा सहित विभिन कॉलेजो के प्रोफ़ेसर भी मोजूद रहे।