Faridabad NCR
हर दिल ध्यान योग महोत्सव का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने आईसीऐआई भवन ने 23, 24 और 25 फरवरी 2023 को रोजाना 5.00 बजे श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था के साथ मिलकर धूम धाम से हर दिल ध्यान योग महोत्सव का आयोजन किया। जिस में प्रतिदिन 250 से अधिक लोगो ने भाग लिया, जिसमे 23, फरवरी 2023 को डॉ राहुल मल्होत्रा (कार्डोलॉजिस्ट) आर्टमिस हॉस्पिटल, गुडगाँव ने बताया की कैसे ध्यान (मेडिटेशन) के द्वारा शुगर और बी. पी को कंट्रोल किया जा सकता है, दिनाँक 24, फरवरी 2023, शाम 5.00 बजे श्री संजय उप्रेती ज्वांइट सचिव और वित् सलहाकर (BSF, ITBP, BRR&D and NCRB) ने बताया की तनाव ध्यान द्वारा कैसे दूर किया जाए और इस पर चर्चा हुई तथा 25, फरवरी 2023, शाम 5.00 बजे श्री तुषार प्रधान मुख्य निवेश अधिकारी HSBC, योग और ध्यान (मैडिटेशन) द्वारा कैसे निजी जीवन पर प्रभाव पड़ता है। जिसका BRIGHTER MIND डेमो दिया गया जिसको KBC मुम्बई ने भी सराहा। इसके बारे में उपस्थित लोगो को बताया और प्रत्येक दिन अंत में ध्यान (मैडिटेशन) विशेषज्ञ, प्रमाणिक प्रशिक्षक द्वारा ध्यान कराया गया, मुख्य अतिथि : डॉ़ आरसी अग्रवाल (डिप्टी डायरेक्टर जनरल) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय उपस्थित रहे शाखा के चेयरमैन सी ए हर्ष कुमार मित्तल ने प्रत्येक दिन उपस्थित स्पीकर का ग्रोइंग प्लांट से स्वागत किया और उपस्थित लोगो को ध्यान (मैडिटेशन) को रोजाना अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं प्रत्येक दिन अंत में डॉ राहुल मल्होत्रा (कार्डोलॉजिस्ट) श्री संजय उप्रेती ज्वांइट सचिव और वित् सलहाकर, श्री तुषार प्रधान मुख्य निवेश अधिकारी HSBC को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। मंच का संचालन सी ए राजेंदर सिंह ढिल्लों, सेक्रेटरी फरीदाबाद ब्रांच, श्री रुपेश शर्मा, (योग महोत्सव कोऑर्डिनेटर), सी ए एम ल अग्रवाल, मेम्बर, फरीदाबाद ब्रांच ने किया। अंत में सी ए नितेश पराशर ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। मुख्य रूप से उपस्थित थे सी ए मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद ब्रांच, सी ए शिव कुमार शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेमबर, फरीदाबाद ब्रांच, सी ए दीपक गर्ग, सी ए चरित्र गुप्ता, सी ए नीरज कुमार गोयल।