Connect with us

Faridabad NCR

जिला स्तरीय एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड चैंपियनशिप का किया आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 22 स्थित सोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे बेल्ट टेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि शहर के लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का बढ़-चढ़कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, एकेडमी के मुख्य कोच मास्टर मुकेश यादव पर्वतीय कॉलोनी की कराटे कोच गीता गिरि ने लिया। खिलाड़ियों को आत्म सुरक्षा से जुड़ी हर पहलुओं को सिखाया गया। टेस्ट में भरत वर्मा ब्राउन बेल्ट, अभिनव राठौर ब्राउन बेल्ट, कुणाल  ब्राउन बेल्ट, अश्मिता अस्लामी ब्लू बेल्ट, कृष्णा राऊ येल्लो बेल्ट, अन्नू ब्लू बेल्ट, युगांश मूंजल ग्रीन बेल्ट, देवांश लाम्बा पर्पल बेल्ट, वीर चोपड़ा येलो बेल्ट, कुशाल परमार ऑरेंज बेल्ट, संस्कार येलो बेल्ट, देव ऑरेंज बेल्ट, निकशन येलो बेल्ट, अश्रित मखरिया ऑरेंज बेल्ट, ज़ैद येलो बेल्ट, यश कुमार पर्पल बेल्ट, यक्षित गिरी पर्पल बेल्ट, भावना कुमारी ग्रीन बेल्ट, अन्वी ग्रीन बेल्ट, लवकेश गौतम ऑरेंज बेल्ट, ओम सिंह ऑरेंज बेल्ट, वीर गौतम ऑरेंज बेल्ट, अंकिता यादव ऑरेंज बेल्ट, पविष्का ऑरेंज बेल्ट,अनमोल ऑरेंज बेल्ट,रिद्धिमा येल्लो बेल्ट, मयंक येलो बेल्ट, देवराज गौतम येलो बेल्ट, पर कब्जा जमाया, कार्यक्रम के समापन के दौरान कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र बेल्ट देकर सम्मानित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com